Home अपना प्रदेश 15 नवंबर से लखनऊ में होगा ‘ कृषि भारत 2024 ‘ का आगाज , नीदरलैंड के विशेषज्ञ देंगे नई कृषि तकनीक की टिप्स

15 नवंबर से लखनऊ में होगा ‘ कृषि भारत 2024 ‘ का आगाज , नीदरलैंड के विशेषज्ञ देंगे नई कृषि तकनीक की टिप्स

चार दिवसीय कार्यक्रम में सहयोगी देश के रूप में नीदरलैंड शामिल

by janrang team

लखनऊ:-आज गुरुवार को लोकभवन में भारतीय उद्योग परि (सीओआई) द्वारा ‘एग्रो टेक इंडिया – कृषि भारत 2024’ के आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां 75 प्रतिशत भूमि कृषि उपयोग में लाई जाती है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि करार देती है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं बना रही है।

15 से 18 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में पहली बार ‘कृषि भारत 2024’ मेले का आयोजन होगा। प्रदेश में कृषि एवं प्रयोगशाला क्षेत्रों में नई तकनीकों को बढ़ावा देने एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय मेले का शुक्रवार को राजधानी के वृंदावन योजना मैदान में सीएम योगी के हाथों उद्घाटन होगा।
सीआईआई की प्रतिनिधि स्मिता अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में 200 से अधिक लोग भाग लेंगे। इसमें महिन्द्रा, आयशर, सोनालिका और एस्कॉर्ट जैज़ बड़े स्टार्स भी अपनी तकनीक और कैमोम का प्रदर्शन करते हैं।

इस समारोह में नीदरलैंड्स से लेकर राजस्थान तक शामिल है। नीदरलैंड्स से विशेषज्ञ और सप्लायर अपने आधुनिक कृषि उपकरण और तकनीशियनों का प्रदर्शन करेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के किसानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेती से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के करीब 1 लाख किसानों के बजट का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदर्शनी में कृषि उद्योग से जुड़े देश और दुनिया के 200 इलेक्ट्रीशियन अपनी मशीनें और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।

 

You may also like

Our Company

@2024 – जनरंग न्यूज All Right Reserved. Designed and Developed by W1W Team