बांदा(उत्तर प्रदेश):-
यूपी के बांदा ज़िले की शहर कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर काशीराम कॉलोनी में मंगलवार की भोर एक 37 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने 9 साल पहले हिंदू पत्नी को छोड़कर एक मुस्लिम युवती के साथ विवाह किया था। तब से ही युवक अपने परिवार के साथ कांशीराम कालोनी में रह रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
शहर कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 47 के कमरा नंबर 737 में रहने वाले अजय निगम (37) पुत्र स्वर्गीय कृष्ण बिहारी निगम का शव मंगलवार की सुबह अपनी ही कालोनी के नीचे खून से लथपथ हालत मे पड़ा मिलने से कालोनी में सनसनी फैल
गयी। लोगों ने बताया कि अजय ने अपनी हिंदू पत्नी को छोड़कर 9 साल पहले मुस्लिम युवती सना से विवाह कर लिया था। जिससे नाराज़ परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से ही वो अपनी मुस्लिम पत्नी सना और तीन बच्चो के साथ काशीराम कॉलोनी में रह रहा था। लोगो के मुताबिक अजय रेलवे टिकट रिज़र्वेशन में दलाली और गाड़ी किराए पर चलवाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।मृतक अजय की सास रजिया ने बताया कि अजय अपने बेटे के साथ सोया था। रात को 11 बजे तक उसने टीवी देखी, इसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। वह रात में कब कमरे से बाहर निकाल कर नीचे पहुंच गया किसी को भनक तक नही लगी। परिवार के कुछ लोग कम्हारिया में एक उर्स में गए थे। सुबह 5 बजे जब वो लौटे तो आवास के नीचे एक व्यक्ति को पड़े देखा। मोबाइल की टार्च जलाकर देखा तो अजयखून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम कॉलोनी में अपने आवास के नीचे घायल अवस्था में पड़ा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।